39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्...

तीनों खान पर अकेले भारी पड़ता है यह बॉलीवुड अभिनेता -

बॉलीवुड में आमिर खान सलमान खान और शाहरुख खान को कौन नहीं जानता होगा। अक्सर इन तीनों खानों की फिल्म आती रहती है लेकिन अगर इन तीनों खान को मिला दिया जाए तो इन पर बॉलीवुड का एक अभिनेता अकेले भारी पड़ता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं जी हां हम बॉलीवुड के खिलाड़ी और मार्शल आर्ट के गुरु अक्षय कुमार की बात कर रहे हैं।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के तीनों खान से हर एक मामले में आगे हैं चाहे वह फिल्म की बात हो, टैलेंट की बात हो, या पैसे की बात हो हर क्षेत्र में अक्षय कुमार तीनों खानों से आगे हैं।

फिल्मों के मामले में -

शाहरुख खान ने अब तक कुल 60 फिल्में की हैं और सलमान खान ने अब तक कुल 69 फिल्में की हैं और आमिर खान ने सिर्फ 40 फिल्में की हैं लेकिन अक्षय कुमार अकेले अभी तक 112 फिल्में कर चुके हैं। सबसे अधिक फिल्म कर के अक्षय कुमार यह दर्शाते हैं कि वह तीनों खानों से बहुत आगे हैं।

रुपए के मामले में सबसे आगे -

अगर पूरी दुनिया में बात की जाए तो अक्षय कुमार दुनिया के 10 वें सबसे अमीर अभिनेता है। और वही तीनों खानों की बात की जाए तो या टॉप 10 में भी नहीं शामिल है। अगर सिर्फ 2018 की बात की जाए तो इस साल अक्षय कुमार ने 297 करोड रुपए की कमाई की है।

टैलेंट के मामले में सबसे आगे -

अगर टैलेंट की बात की जाए तो हर एक एक्टर के पास एक्टिंग की टैलेंट होती है। और नाचने गाने का टैलेंट होता है। लेकिन अक्षय कुमार के पास इन सब चीजों से हटकर भी एक टैलेंट है, और वह टैलेंट है मार्शल आर्ट। अक्षय कुमार मार्शल आर्ट से ब्लैक बेल्ट की भी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।

हाल ही में अक्षय कुमार ने इंडिया की सबसे महंगी फिल्म और ब्लॉकबस्टर फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ काम किया जो एक हिट फिल्म है।




आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अपना राय जरूर दें।

Comments

Popular posts from this blog

कभी ना हैंग होने वाला फोन नाम जानकर चौंक जाएंगे-

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -