39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्यूनत

आईफोन में डबल सिम कुछ इस तरह से एक्टिवेट होता है, जरूर पढ़े पूरी खबर -

हाल ही में ऐप्पल ने अपने तीन आईफ़ोन और ऐप्पल वॉच सीरीज़ 4 का ऐलान किया था। नए iPhone XS, iPhone XS Max, और iPhone XR के लॉन्च के बाद अब कंपनी ने iPhone 6S, iPhone 7, और iPhone 8 जैसे पिछली जनरेशन के स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। साथ ही, ऐप्पल ने नए स्मार्टफोन की भारत में कितनी कीमत होगी, इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है।


iPhone XS

IPhone XS 64GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। भारत में iPhone XS के 64GB वाले मॉडल की कीमत 99,900 रुपए है । iPhone XS स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश कलर में लॉन्च हुआ है ।

Apple iPhone eSIM: QR कोड के ज़रिए कैसे एक्टिवेट करें?

• QR कोड के ज़रिए eSIM ऑप्शन एक्टिवेट करने के लिए यूज़र्स Settings पर जाकर Cellular खोलें

• “Add Cellular Plan” पर क्लिक करें

• अपने iPhone से कर्रिएर द्वारा दिए गए QR कोड को स्कैन करें

• eSIM एक्टिवेट करने के लिए कन्फर्मेशन मांगने पर कर्रिएर द्वारा उपलब्ध कराया गया नंबर दें

Apple iPhone eSIM: मैन्युअली कैसे एक्टिवेट करें ?

• सेटिंग्स पर जाकर सेल्यूलर खोलें

• “Add Cellular Plan” पर क्लिक करें

• iPhone स्क्रीन के बीच में आए ऑप्शन “Enter Details Manually” पर क्लिक करें

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक करना ना भूलें और कमेंट करके अपना जवाब जरूर दें।

Comments

Popular posts from this blog

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

कनखजूरा (गोजर) अगर कान में चला जाए तो इस तरीके से निकालें उसे बाहर-

सोनी कंपनी का पहला 5G फोन, महंगा इतना कि हर कोई नहीं खरीद पाएगा -