39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्...

कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है -

Question 1. शांति के क्षेत्र में नोबेल पाने वाले पहले भारतीय।
Answer - कैलाश सत्यार्थी

Question 2. 100 शतक लगाने वाला दुनिया का एकमात्र क्रिकेटर।
Answer - सचिन तेंदुलकर

Question 3. कौन सा खाद्य पदार्थ हजारों साल तक भी खराब नहीं होता है।
Answer - शहद

Question 4. कौन सा जानवर कभी भी पानी नहीं पीता है।
Answer - अमेरिका का कंगारू रेट ( अपने पूरे जीवनकाल में कभी भी नहीं)

Question 5. कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है।
Answer - बांग्लादेश का

Question 6. दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है।
Answer - वेटिकन सिटी

Question 7. दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है।
Answer - रूस ( Russia )

Question 8. शून्य की खोज किसने की थी।
Answer - आर्यभट्ट ने

Question 9. योगी आदित्यनाथ का असली नाम क्या है।
Answer - अजय सिंह बिष्ट

Question 10. किस गाने को पूरी दुनिया के लोग गाते हैं।
Answer - Happy Birthday to You.

Comments

Popular posts from this blog

कभी ना हैंग होने वाला फोन नाम जानकर चौंक जाएंगे-

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -