39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्यूनत

ये है भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां, जाने आपका फोन भारतीय है या विदेशी -

दोस्तो दुनिया में बहुत सारी स्मार्ट फोन कंपनियां है। हम जो भी स्मार्टफोन उपयोग करते हैं वह भी किसी न किसी कंपनी द्वारा ही बनाया गया होता है। इसी तरह कुछ भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां भी है जो भारत में ही तैयार होती है।


आइए जानते हैं कुछ ऐसी कंपनियां जो भारतीय स्मार्टफोन कंपनी का है और स्मार्टफोन तैयार करती है -

India India CREO
India India Celkon
India India iball
India India Intex Technologies
India India Karbonn Mobiles
India India Lava International
India India HCL
India India Jio
India India LYF
India India Micromax Informatics
India India Onida Electronics
India India Spice X
India India Spice Digital
India India Videocon
India India Xolo
India India YU Televentures
India      India       Lava

तो दोस्तों यह सारी स्मार्टफोन कंपनियां भारतीय है।
कमेंट करके आप अपना जवाब जरूर दे।
इनमें से आप कौन सा स्मार्ट फोन आप यूज़ करते हैं।
आपका स्मार्टफोन भारतीय है या गैर भारतीय।


Comments

Popular posts from this blog

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

कनखजूरा (गोजर) अगर कान में चला जाए तो इस तरीके से निकालें उसे बाहर-

सोनी कंपनी का पहला 5G फोन, महंगा इतना कि हर कोई नहीं खरीद पाएगा -