39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्...

यह है बॉलीवुड के 5 सगे भाई, इनकी जोड़ीया रही है हिट -

बॉलीवुड की जब हम कोई भी मूवी देखते हैं तो उस फिल्म में एक टका कोई भाई जरूर होता है जो असली जीवन में उसका सगा भाई नहीं रहता है लेकिन आज हम बालीवुड के पांच ऐसे सितारे का नाम बताएंगे जो असली जिंदगी में भी सगे भाई है।

1. अनुपम खेर और राजू खेर

अनुपम खेर और राजू खेर यह दोनों सगे भाई हैं। राजू खेर और सब छोटे पर्दे पर दिखाई देते हैं और अनुपम खेर तो बालीवुड के एक जाने माने अभिनेता है।




2. आमिर खान और फैसल खान

आपको शायद ही पता हो कि आमिर खान और फैसल खान दोनों सगे भाई हैं। अपने मेला पिक्चर तो देखा ही होगा उस मूवी में आमिर खान और फैसल खान ने एक साथ काम किया है।




3. सनी देओल और बॉबी देओल

बॉलीवुड में इन दोनों भाइयों को कौन नहीं जानता होगा। सनी और बॉर्बी धर्मेंद्र के लड़के हैं। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों सगे भाई हैं। फिल्म यमला पगला दीवाना और यमला पगला दीवाना 2 में आप इन दोनों को एक साथ देख सकते हैं।




4. आयुष्मान खुराना और शक्ति खुराना

आयुष्मान खुराना और शक्ति पुराना भी सगे भाई है। यह बात सुनकर आप यकीन करने से तो मना कर देंगे लेकिन यह हकीकत है कि यह दोनों सगे भाई हैं।




5. राहुल देव और मुकुल देव

राहुल देव ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। मुकुल देव साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह दोनों सगे भाई भी है।



इन सभी जोड़ियों में से कौन सी जोड़ी आपको सबसे अच्छी लगी कमेंट करके अपना जवाब जरूर दें।



Comments

Popular posts from this blog

कभी ना हैंग होने वाला फोन नाम जानकर चौंक जाएंगे-

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -