39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्...

गूगल फोन ₹499 बनाम जियो फोन ₹499, कौन कितना बेहतर है, आइए जानते हैं -

दुनिया की सबसे मशहूर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपना एक 4G फोन लांच कर दिया जिसकी कीमत मात्र ₹499 है। और कुछ साल पहले भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और जिओ के मालिक मुकेश अंबानी ने भी एक जियो फोन लांच किया था। जिसकी वर्तमान कीमत ₹499 है।

आइए जानते हैं इन दोनों फोन की खासियत! कौन कितना बेहतर है! आइए सब कुछ जानते हैं -


                  Google Wizphone WP006

गूगल कंपनी के इस फोन को Google Wizphone WP006 नाम दिया गया है। गूगल के इस फोन में 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। और साथ ही साथ 1800 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। इसके साथ में हमें 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। इस फोन में हमें 512mb का रैम मिलता है और 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। गूगल का यह फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गूगल के इस फोन में गूगल असिस्टेंट की भी सुविधा उपलब्ध है।

गूगल का यह फोन अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस फोन को इंडिया में लांच कर दिया जाएगा।

गूगल के इस फोन को इंडोनेशिया में लांच कर दिया गया है। जहां इंडोनेशिया की एक करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 99999 है। जो भारतीय कीमत में मात्र ₹499 है।


                               Jio Phone

वहीं अगर हम जियो फोन की बात करें तो जियो फोन में हमें 2.4 इंच का डिसप्ले मिलता है। सिंगल सिम स्लॉट मिलता है। और 1800 एमएएच पावर की बैटरी मिलती है। जिओ के भी फोन में 512 एमबी का रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे मेमोरी की मदद से हम 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।




Comments

Popular posts from this blog

कभी ना हैंग होने वाला फोन नाम जानकर चौंक जाएंगे-

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -