39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्यूनत

English के महत्वपूर्ण Phrases, तैयारी करने वाले हर लड़कों को जानना चाहिए- Must Read-



1. An Iron-will- दृढ़ इच्छाशक्ति

2. An old flame- पुराना प्यार

3. At daggers drawn- कट्टर दुश्मनी होना

4. At sixes and sevens- अस्त व्यस्त

5. Back stairs gossip- नौकरी के बीच का गपशप

6. Be born with a silver spoon in one's mouth- धनी परिवार में पैदा होना

7. Beat hollow- काफी आसानी एवं बुरी तरह से पराजित करना

8. Between the devil and the deep sea- दो गंभीर परेशानियों के बीच

9. Blow one's own trumpet- अपने मुंह मियां मिट्ठू

10. Big gun- ऊंची पहुंच वाला व्यक्ति

11. Blind date- किसी अंजान व्यक्ति से मिलना

12. Blue book- सरकारी रिपोर्ट

कमेंट करके अपनी राय जरूर दें कि आपको यह जानकारी कैसी लगी ताकि आगे भी हम आपको ऐसी जानकारी उपलब्ध करा सकें।

धन्यवाद।



Comments

Popular posts from this blog

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

कनखजूरा (गोजर) अगर कान में चला जाए तो इस तरीके से निकालें उसे बाहर-

सोनी कंपनी का पहला 5G फोन, महंगा इतना कि हर कोई नहीं खरीद पाएगा -