39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्यूनत

कौड़ियों के भाव मिल रहा यह फोन, जो कभी इतना महंगा हुआ करता था-

मोबाइल कंपनी दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लांच कर रही है। और मार्केट में अपनी कंपनी का प्रसार बढ़ाने के लिए कम कीमत में बेहतरीन फोन दे रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग उसकी कंपनी से जुड़ सकें। इसी बीच एक ऐसी भी कंपनी आई जो अपने स्मार्टफोन की कीमत इतनी कम कर दी की लोग सोच भी नहीं सकते। और सोशल साइट पर लोगों ने इतना तक कह दिया कि इस कंपनी का मोबाइल तो कौड़ियों के भाव मिल रहा हैं। तो आइए जानते हैं किस कंपनी का वह कौन सा फोन है जो काफी सस्ता हो चुका है।



VIVO V11 PRO

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं वीवो v11 प्रो की जो इस समय काफी सरता हो चुका है। जब यह फोन लांच हुआ था तो उस समय इस फोन की कीमत ₹28990 थी। लेकिन वर्तमान समय में यह फोन हमें ₹24990 में ऑनलाइन पेटीएम मॉल से मिल जाता है। जहां ₹2000 का कैशबैक मिलता है। तो इस मोबाइल की कीमत घटकर ₹22990 हो जाती है, और हमें ₹6000 कम खर्च करने पड़ते हैं इस फोन को पाने के लिए।



दोस्तों आइए जानते हैं वीवो v11 प्रो के कुछ खास फीचर्स-

इस फोन में हमे 6.41 इंच का HD+ डिस्पले मिल जाता है और साथ ही में 4K एचडी रिकॉर्डिंग के साथ। 25mp का फ्रंट कैमरा मिल जाता है, जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी शानदार है। इस फोन में हमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम funtouch OS 4.5 है, जो एंड्रॉयड वर्जन 8.1 पर आधारित है, जो कि काफी शानदार है। अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन 660AIE प्रोसेसर मिल जाता है। इस फोन में फेस अनलॉक भी मिलता है और फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पर ही मिल जाता है जोकि बेहद अट्रैक्टिव है।



Comments

Popular posts from this blog

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

कनखजूरा (गोजर) अगर कान में चला जाए तो इस तरीके से निकालें उसे बाहर-

सोनी कंपनी का पहला 5G फोन, महंगा इतना कि हर कोई नहीं खरीद पाएगा -