39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्...

यह है स्मार्टफोन दुनिया का सबसे धांसू स्मार्टफोन, इससे बढ़िया कोई नहीं-

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने कुछ महीने पहले अपना एक स्मार्टफोन लांच किया था। अगर हम उस स्मार्टफोन को दुनिया का सबसे खूबसूरत और सबसे बेहतर स्मार्टफोन कहे तो यह गलत नहीं होगा। कीमत में यह स्मार्टफोन तो अधिक है लेकिन इसका धांसू लुक और इसके धांसू फीचर्स पूरा पैसा वसूल कर देते हैं।




आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में पूरे विस्तार से-

Smartphone Name - oppo find x





ओप्पो कंपनी का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है।
जिसमें 8GB रैम और 256gb स्टोरेज मिलता है।
16mp+20mp का रियर कैमरा आता है और 25mp का सेल्फी कैमरा आता है।
3730mAh पावर की बैटरी आती है। बैटरी टाइप Lie polymer है।
स्नैपड्रेगन 845 ऑक्टाकोर 2.649 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर मिलता है।
इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड oreo 8.1.0 है।
इस फोन में हमें डबल सिम की भी सुविधा मिल जाती है।
यह फोन मात्र 186 ग्राम का है।


अगर इस फोन की कीमत की बात की जाए तो इस फोन को लेने के लिए हमें अपनी पॉकेट काफी ढीली करनी पड़ती है, क्योंकि यह फोन ₹58990 का पड़ता है।


Comments

Popular posts from this blog

कभी ना हैंग होने वाला फोन नाम जानकर चौंक जाएंगे-

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -