39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्यूनत

क्या है यूएसबी(USB) का इतिहास जाने विस्तृत रूप से-

अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो लगभग हर घर में हमें एक लैपटॉप या डेस्कटॉप जरूर मिल जाएगा क्योंकि इसके जरिए हम अपने हर काम को आसानी से कर लेते हैं।लैपटॉप और डेस्कटॉप में ही यूज किया जाने वाला यूएसबी जो हमारे काम को और भी आसान बना देता है, क्योंकि यूएसबी के जरिए ही हम अपने मेमोरी कार्ड में संग्रहित डाटा को अपने लैपटॉप डेस्कटॉप में रख सकते हैं। यूएसबी से हम और भी ऐसे काम कर सकते हैं जो हमारे लिए बहुत ही जरुरी होता है।

USB का पूरा नाम Universal serial bus है।
जो की एक Plug and play interface होता है ओर इसी के मदद से Computer एक दूसरे को डिवाइस और Peripherals के साथ कम्युनिकेट करने में मदद करता है।

यूएसबी के कई प्रकार होते हैं, तो दोस्तों आप लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि अगर यूएसबी के कई प्रकार होते हैं तो यूएसबी यूनिवर्सल कैसे होता है तो आइए इस डाउट को दूर करते हैं। यह बहुत ही बढ़िया सवाल है और जितना बढ़िया यह सवाल है इतना बढ़िया है इसका जवाब भी है। सभी यूएसबी केबल के अलग अलग फंक्शन होते हैं।mainly नए नए डिवाइस के साथ compatible होने के लिए ज्यादा बेहतर स्पेस वाले यूएसबी केबल को बनाया जाता है। यहां मैंने यूएसवी के कुछ प्रकार भी बताए हैं जो निम्न है-
Type A USB
Type B USB
Type C USB
Mini USB
Micro USB
USB 3.0
USB on-the-go (OTG)

क्या होता है (OTG)
आमतौर पर हम ओटीजी का इस्तेमाल मोबाइल और पेन ड्राइव के बीच करते हैं। पेन ड्राइव में उपस्थित डाटा को मोबाइल में संग्रहित करने के लिए हम ओटीजी का इस्तेमाल करते हैं। ओटीजी को हम अपने मोबाइल डिवाइस में लगा कर ओटीजी में उपस्थित डाटा को हम मोबाइल में संग्रहित कर लेते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

कनखजूरा (गोजर) अगर कान में चला जाए तो इस तरीके से निकालें उसे बाहर-

सोनी कंपनी का पहला 5G फोन, महंगा इतना कि हर कोई नहीं खरीद पाएगा -