39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया में भारत यह डे नाईट टेस्ट मैच जीत पाता है की नहीं। टीम इंडिया की पहली पारी - टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 74 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और पैटकमिंस ने 3 विकेट चटकाए। टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी - भारत के 244 रनों के जवाब में उतरी टीम आस्ट्रेलिया 191 रन पर अपने पूरे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिकस्कोर ऑस्ट्रेलिया के वित्त और विकेटकीपर कप्तान टीम पैने ने 73 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट मिले।  टीम इंडिया की दूसरी पारी - अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे न्...

अगर खरीदना है फोन तो इसको जरूर पढ़ और देख लो वरना पछताओगे-

दोस्तों अगर आप फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस खबर को एक बार पूरा जरूर पढ़ ले वरना बहुत पछताएंगे।

चीन की फोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने एक बहुत ही दमदार फोन लांच किया हैइस फोन का नाम कूलपैड कूल प्ले 7 है जिस का बजट भी बहुत कम रखा गया है ताकि कम बजट वाला इंसान भी इस फोन को खरीद सकें।

कूलपैड का दादा मदार फोन दो वेरिएंट में लांच हुआ है।
4 GB RAM or 64 GB storage.
4 GB RAM or 32 GB storage.
दोनों वेरिएंट में राम 4GB ही मिलेगा बस स्टोरेज में अंतर है।

यह फोन तीन कलर में लांच किया गया है ब्लैक ब्लू और वाइट जो बहुत ही स्लिम और देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है।
5.85 इंच का एचडी डिस्प्ले इस फोन में दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है। वहीं, इसके 32 जीबी वेरिएंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जबकि, इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में MediaTek‘s MT6750 ऑक्टा कोर चिपसेट मौजूद है।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 2,800 एमएएच की बैटरी भी मिलती है।

 अगर इस फोन की कीमत की बात की जाए तो वह बहुत ही सस्ता है जिस फोन में 32GB स्टोरेज है उसकी कीमत ₹8050 है और जिस फोन में 64GB स्टोरेज है उसकी कीमत ₹9050 है।
तो दोस्तो अपनी राय जरूर दें कि आपको यह फोन कैसा लगा।

Comments

Popular posts from this blog

कभी ना हैंग होने वाला फोन नाम जानकर चौंक जाएंगे-

इस फिल्म को करने के लिए सनी देओल ने ठुकराई थी 8-10 दमादार फिल्में-

39 रन पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया , पहले Day-Night टेस्ट मैच की हर एक खबर -